Pyar ke bare me kya sochte hai log
प्यार ,प्यार का दूसरा नाम ही तकलीफ है इससे हमें जितनी खुशी मिलती है उससे कही ज्यादा तकलीफ मिलती है ये प्यार ऐसी चीज़ है जिससे हम प्यार करते है वो हमसे प्यार ही नही करता बस कुछ टाइम के लिए साथ होता है क्योंकि उसे भी हमसे उतना ही प्यार होता जितना हम करते है
Quotes |
तो वो हमेशा हमारे साथ रहता फिर भी हम कोशिश करते है उसको हमारे साथ रखने की प्यार में एक use होता है और दूसरा use करता है अगर एक ही सामने वाले से प्यार करे अगर दोनो एक दूसरे को समान चाहेंगे तो प्रोब्लम होगी ही नही
चलो में आपको प्यार का असली मतलब बताता हूं अगर हमसे कोई प्यार करता है या कोई हमारे लिए रोया हो तो हमे उसे कभी खुद से दूर नही जाने देना चाइये क्योंकि ऐसे लोग सिर्फ और सिर्फ किस्मत वालो को मिलते है आप उसके साथ हमेशा खुश रहोगे पता है क्यों क्योंकि वो आपसे प्यार करता है आपको वो हमेशा खुश रखेगा या रखेगी आपको कभी तकलीफ नही होने देगा या देगी क्यों क्यूंकि वो आपसे प्यार करता है
Quotes |
इस लिए आपको लगता है कि कोई आपकी लाइफ में ऐसा है जो आपसे प्यार करता है या आपके लिए रोया हो या रोई हो या आपको हमेशा खुश देखना चाहा हो तो ऐसे इंसान को कभी खुद से दूर नही करना है क्योंकि एक वही है जो आपको सबसे अच्छे तरीके से समझ सकता है या सकती है और ऐसे लोग हर किसी को नही मिलते है इस लिए ऐसे लोगो को कभी खोना मत
मैं आपको जो भी बता रहा हु वो सब मैं ऐसे ही नही बता रहा में इस चीज़ को एक्सपीरियंस कर चुका हूं जो भी मैं सोचता हूँ वो सब आप लोगो के सामने रख रहा हूं की मैं क्या सोचता हूं प्यार के बारे में क्या नही
पता नही लोग दिल के साथ कैसे खेल जाते है खेलने के लिए तो खिलौने ही बहुत है क्यों किसी के dil के साथ खेलना ओर भी बहुत सारी चीज़ें है खेलने के लिए plzz कभी किसी के दिल के साथ मत खेलना
0 टिप्पणियाँ