True love thoughts in hindi
प्यार, क्या है प्यार ये बस एक फीलिंग है जिसे हम सब जानते भी हैं| ओर समझते भी है मेरे मायने में प्यार को वो ही समझ सकता है जिसे किसी से प्यार हुआ हो सिर्फ वही इसको समझ सकता है और महसूस कर सकता है वरना दुसरो के लिए तो ये बस एक खेलने की चीज़ है
जितना में प्यार के बारे में जानता हु ओर समझता हूं और जैसा मुझे लगता है लाखों में से कोई एक ही copule होगा जो एक दूसरे से प्यार करते होंगे वरना तो relationship में एक use होता है या होती है और दूसरा use करता है या करती है बस इतना ही है प्यार का मतलब जहा तक अब तक मुझे समझ मे आया है
पता नही प्यार में ऐसा kyu होता है हम जिससे प्यार करते है जिसको इतना चाहते है उसे हमसे कोई फर्क ही नही पड़ता है
![]() |
Pyar |
अब relationship में चाहे किसी को भी ले लो लड़का हो या लड़की कोई भी हो वो सामने वाले को इतना चाहता है कि उसको उसके अलावा कुछ और दिखता ही नही है फिर भी सामने वाले को इससे कोई फर्क नही पड़ता है
अब मैं आपको बताता हूं प्यार क्या है जब हम किसी को चाहते है पसंद करते है तो हम सिर्फ उसी के बारे में सोचते है उसी का ख्याल आता है हमेशा पर जब first टाइम होता है तो उसके सामने जाने से भी डर लगता है और जब वो लोग साथ हो जाते है तब हम सिर्फ वही करने की कोशिश करते है जो सामने वाले को पसंद होता है उसी के बारे में सोचना हर टाइम हम हर टाइम बस यही सोचते है कि हमसे कोई गलती न हो जाये उसको हम खुश रखने की कोशिश करते है हम किसी एक काम को करने से पहले 100 बार सोचेगे की इससे सामने वाले को hurt ना हो
![]() |
Love quote |
ओर सबसे ज्यादा तकलीफ भी हमे ही होती है अगर सामने वाला हमसे थोड़ा सा भी गुस्सा हो गया या reply नही आये या call का ans ना दे तो हमें इतनी बेचैनी होने लग जाती है जैसे हमारी जान निकल रही हो बहुत तकलीफ होती है इसको बोलते है प्यार लेकिन सच बताऊ तो दो लोगो मे से सिर्फ एक को ही ऐसा feel होगा और पता है वो किसको feel होगा मैं यहाँ गर्ल या बॉय की बात नही कर रहा ये उसे feel होगा जिसने पहले सामने वाले को चाहा होगा प्यार किया होगा या purpose किया होगा
![]() |
Love quotes |
सिर्फ उसे ही ये चीज़ feel होगी उसे ही सारी बातों से तकलीफ होगी वही तड़पेगा पता नही ऐसा kyu होता है मुझे भी आज तक ये बात समझ नही आई है जो पहले किसी को प्यार करता है उसे ही kyu hurt होता है उसे ही क्यों ये सब feel होता है सामने वाले को ऐसा feel क्यों नही होता
पता नही जो पहले किसी को चाहता है उसे ही क्यों हर चीज़ से फर्क पड़ता है अब वो चाहे लड़का हो या लड़की सामने वाले को इससे कोई फर्क नही पड़ता है कि हम क्या सोचते है क्या feel करते है हम तो पागलो की तरह बस यही सोचते है कि बस वो खुश रहे कैसे भी जबकि सामने वाले को कोई फर्क ही नही पड़ता ऐसा क्यों, kyu हमेशा पहले प्यार करने वाले को ही ये सब feel होता गई मुझे इसका ans नही मिला आज तक अगर आप लोगो मे से किसी को इसका ans पता हो तो मुझे comment करके जरूर बताएं
जो पहले प्यार करता है (मेरा मतलब जो आगे से पहले किसी को लाइक करता है) उसे किसी चीज़ का कोई हक नही होता है क्योंकि वो तो अपने सारे हक दे चुका होता है ह ना सामने वाले को हमें सब पता होता है फिर भी हम उसे उतना ही प्यार करते उसके बारे में उतना ही सोचते है
जबकि हमे पता होता है कि सामने वाले को कोई फर्क नही पड़ता है
0 टिप्पणियाँ