College hindi love story -07

Hindi story - college love hindi story, college romance hindi story


Hindi story

Hindi story
Hindi story

क्लासरूम - 06
क्लासरूम-07
महाएपिसोड
--------------
पिछले एपिसोड मे हमने पढा था की किस प्रकार राय साहब को प्यार हो गया था और किस प्रका हमने कोलेज मे पहली क्लास अटेंड की थी !

अब आगे लाईव -

जैसा की आप सभी को पिछले एपिसोड मे बताया था की आज का एपिसोड प्यार और रिश्ते और उनके महत्व को बताने के ऊपर लिखा जायेगा !
जिससे की आप सभी को प्यार के बारे मे जानकारी मिल सके !

उसी उद्देश्य से आज का एपिसोड लिखा गया है !
आज का एपिसोड थोडा नही बहुत लंबा एपिसोड है ! थोडा बोरिंग टाइप भी है , लेकिन प्यार के बारे मे समझने के लिये आज का एपिसोड लिखना जरुरी था !

तो अब स्टार्ट करते है . . . . .

प्रेम की एक बहुत बुरी आदत है.....या तो गलत समय पर होता है या गलत इंसान के साथ....

और अगर सब कुछ सही होता है तो समय गलत हो जाता है....

बाकी इतना कि आपने भी सुना होगा कि प्रेम अजर अमर है पर आज कल इस समय मे मुझे ऐसा लगता है कि प्रेम का अंत ही इसकी शुरुआत है 🖤

प्यार हमारी मजबुती भी है और मजबूरी भी . . .

हम सभी को कभी न कभी किसी न किसी से प्यार होता ही है. जिस वक्त ये फीलिंग हमारे मन में आती है हम ये भरोसा करने लग जाते हैं कि यही एक बात है जो सच है और बाकी सबकुछ झूठ और फरेब ही है.

प्यार हो जाने पर इंसान अपने सपनों को किसी और की सोच के साथ साझा करने लगता है. पर क्या ये प्यार ही सच्चा प्यार है? कहीं ये सिर्फ आकर्षण तो नहीं?

कितना अजीब है किसी को इतना चाहना कि वो  अपने आप को ही खो दे!

हमको जीवन में हमेशा एक बार इतना प्यार होता है कि हम उसके लिये अपने आप को खो देना चाहते हैं।

कभी कभी हम जीवन में इतना ज्यादा प्यार कर लेते है की अपना ही वजूद खो देते है !

पता नहीं उस समय क्या होता है हम अपने आपको ही नही समझ पाते है!

खोखले सिर्फ़ प्यार के वादे नहीं होते है, बच हम भी नहीं पाते है !

उससे मिलने से लेकर साथ रहने तक के सफ़र में हम अलग होते जाते है अपने आप से!

प्यार मे हमें हमेशा से ग़लत को ग़लत कहने में मुश्किल होती है ।

हम हमेशा से अपनी बात रखने में माहिर रहना चाहते हैं मगर उस समय हमारे अल्फ़ाज़ कभी हमारा पक्ष उनके सामने रखने में आपकी मदद नहीं करते है ,

काश! तुम ख़ुद ही समझ गए होते !

हम वो लड़का होते हैं जिनको अपने आप से मोहब्बत होती है।

हम जानते हैं कि हमारे भीतर जो कुछ भी है वो मैला नहीं है।

मगर  हमको हम ही समझ नहीं पाते। हमअपने आत्म-सम्मान को किसी के हाथों ठेस नहीं पहुँचने देना चाहते है और हम को उनसे इतनी मोहब्बत हो जाती है  की, कि उनके आगे हम इस शब्द का मान भी नहीं रख पाते है।

हम  पूरी रात उसको देखने के बाद सो नहीं पाते है, हमारे जीवन में पहली बार नहीं कई बार ऐसा होता है कि कहीं  हम सोचते रहे कि कैसे तुम सामने रहो और हम तुम्हें अपनी बाहों में महसूस ना करें!

कैसे कोई किसी से इतना प्यार कर ले कि उसे भूल जाए!

कैसे कोई किसी को उसके हाल पे छोड़ दे!
कैसे कोई ख़ुद से मुँह मोड़ ले!

मोहब्बत केवल रिलेशनशिप वालो को नही होती सर, सर ,सर, सिंगल्स को भी होती है ? हाँ बे , होती है न ?

पर फर्क होता है, वो नही देना चाहते दिक्कत अपनी मोहब्बत को, नही डालना चाहते उसे हाँ या ना के झमेले में ! नही चाहते कि उसके ना कहने मात्र से वो पराये हो जाएं !

सपने देखना अच्छा लगता है उन्हें, कल्पना कर के खुश हो लेते हैं, मान लेते हैं उन्हें अपना ! जोड़ लेते हैं सपना उनसे, छोड़ देते हैं सब भगवान पर !

करने लगते हैं दुआएं "हे भगवान अगर आप हो तो वो जरूर मेरी होगी" इस टाइप की दुआ !

सोचो कितना मुश्किल होता होगा न कि जिसको चाहते हैं उसको बिना बताए उसी से मोहब्बत करना ! पर कर लेते हैं !

ये नही भूखे होते डेटिंग के, नही भूखे होते किसी फ्रेंच किस के ! इन्हें बस महबूब का दीदार जन्नत जैसा लगता है ! और हाँ, ऐसा नही कि ये हमारे बीच नही पाए जाते, 10 में से 5 मिल जाएंगे आपको ऐसे !

ये अंदर से अपनी मोहब्बत को दूर जाते हुवे देख कर कमजोर होते हैं, पर बाहर से उसी कमजोरी को मजबूती बताते हुए सख्त बनने का असफल प्रयास करते हैं !

इनके मोबाइल होते हैं सुलभ शौचालय, जिसमे घर या रिश्तेदार का हर बच्चा टेम्पल रन खेल चुका होता है ! इनके फोन्स नही होते लॉक, व्हाट्सअप का चैट ज्यो का त्यों पडा रखते हैं ये !

बस मन मे अपना सपना लिए जीते हैं, वही सपना, कि एक दिन वो मेरी होगी ! बिना इजहार किये ! कशमकश में बीत जाते हैं ये, और रह जाती है इनकी जिंदगी !

वहुत मजबूत भी होते हैं ये , इतने मजबूत कि अपने ही प्यार की शादी में खाना खा आने का गौरव भी प्राप्त होता है इन्हें !

पर यही मजबूत लोग केवल रिजेक्शन के डर से नही कर पाते इजहार अपनी मोहब्बत का..))
बिता डालते हैं अपना यौवन s.s.c. के फेर में ..
जी लेते हैं, टीवीकी दुनिया मे !

घरवालों के बहुत प्यारे होते हैं , ये हालांकि !

पढो फील अच्छा होगा....

ये जो रिश्ते होते है न, दिल वाले, चाहे दो सप्ताह हो या दो महीना या सालों पुराना हो, टूटता है तो दर्द होता है और होना भी चाहिए।

अगर कुछ टूटा और दर्द नही हुआ, बिखर कर रोना नही आया, रात के सन्नाटे को आपकी सिसकियों ने आबाद नही किया, तो समझ लीजिएगा की दिल वाली कोई बात नही थी, उस बंधन में।

और जो सुबह जगे तो तकिए का वो करवट गिला हो, आँखे सूजी सी लगे और सिर घूमता महसूस हो, मोबाइल की सुनी स्क्रीन देख कर फिर से, यूँ ही बेवजह आँसू बहने लगे तो समझ लीजिएगा की आपने अपने हिस्से का रिश्ता निभाया है।

 आपने अपना सब कुछ दिया उस दिल वाले रिश्ते को।

जब तक मन न भर जाए, आँसू ख़ुद टपकने बंद न हो जाए, तब तक रोयीए। कोई गाना सुन कर, किसी मूवी का कोई सीन देख कर, रोना आए तो बस रो दीजिए।

मतलब कह रहें है, पेट भर कर रो लीजिए।
जब लगे की दिल भारी हो रहा है तो, इमोशन को ज़ब्त करने के बजाए, जहाँ है वहीं आँसू निकाल लीजिए, कॉलेज, कैन्टीन,washroom, ऑफ़िस का क्यूब्कल, बस रो लीजिए।

ये बिलकुल मत सोचिए की लोग देख रहें हैं, क्या सोचेंगे। आपकी तरह, हमारी तरह, उन सबका दिल भी एक़बार नही, अनगिनत बार टूट चुका होगा।

 सब उसी रास्ते के हमसफ़र हैं। सो बिंदास रो लीजिए।

तो, अब जब जी भर कर रो लिए, उसके बाद क्या कीजिएगा.??

मातम मना लिए न.?

अब आँसू का एक भी क़तरा भी उस रिश्ते के लिए नही बहाना है। आप कमज़ोर तो बिलकुल भी नही हैं, क्यूँकि कमज़ोर इंसान किसी भी चीज़ में अपना 100% नही देते और आपने तो दिया है।

आप ख़ुद को जितना ब्रेव समझते हैं न, उससे टेन टाइम्स ज़्यादा strong, beautiful, honest इंसान है। आप को खो कर सामने वाले का नुक़सान हुआ है, आपका क़तई नही। सच कह रहें हैं, यक़ीन कीजिए मेरा।

अब आपके पास ऐम्पल टाइम होगा, आप फ़ोकस शिफ़्ट कीजिए। वो हाबीज़, शौक़ जो आप उस रिश्ते में रहते हुए, या किसी भी वजह से नही पूरा कर पाए, ये golden chance है, उनको जीने और पूरा करने के लिए।

ख़ुद को ख़ुद से पैम्पर कीजिए। अपने आप से प्यार करना शुरू कीजिए। शुरुआत में टफ़ लगेगा। कितनी बार दिमाग़ में आएगा, छोड़ो किसके लिए सजे-सँवरे, क्यूँ बाहर जाये, कौन नोटिस करेगा।
तो कह रहा हूँ, किसी और के लिए नही, बस एक़बार ख़ुद के लिए तैयार हो कर, अकेले कॉफ़ी पीने निकल जाइए, और कुछ न हो पाए तो sport शूज़ निकालिए, अप्बीट वाले सॉंग प्ले कीजिए और निकल जाइए, रास्ते आपको अपने साथ किसी ख़ूबसूरत मंज़िल पर ले जायेंगी।

जानता हूँ, थोड़ा लम्बा हो गया। अब क्या ही कीजिएगा, बहुत बातूनी हूँ जो जानते है वो समझ जाएँगे और जो पहली बार पढ़ रहें होंगे वो भी अब जान लेंगे।

आख़िर में यही कहना चाहूँगा कि,किसी भी रिश्ते के ख़त्म होने से ज़िंदगी ख़त्म नही होती। इन-फ़ैक्ट आप को उस से बेहतर इंसान, ख़ूबसूरत रिश्ते आगे मिलेंगे। बस आप ख़ुद से प्यार कीजिए मीनवाइल।

वैसे भी भगवान ने हमें जोड़ियों में ही बनाया है, तो थोड़ा इंतज़ार करते हैं!!
🖤
ब्रेकअप के बाद लड़के...

पड़ोसियों के लिए ज्यादा सहृदय पड़ोसी हो जाते हैं
दोस्तों के लिए फिर से उनके पहले वाले दोस्त हो जाते हैं,

बॉस के लिए टारगेट से ज्यादा काम करने वाले चीते हो जाते हैं
और
आसपास की लड़कियों के लिए हो जाते हैं
एक अबूझ पहेली।

ब्रेकअप के बाद लड़कों को बोरिंग नहीं लगता
इकोनॉमिक टाइम्स तक,
लगातार देख जाते हैं संदीप माहेश्वरी के 5-5 वीडियो
शशि थरूर की इंग्लिस समझने लगते हैं
अश्लील गानों में प्रेम ढूंढ लेते हैं
गालियों में लिटरेचर,
टैटू में शांति,
और रात में सुबह का इंतज़ार ढूंढ लेते हैं
एक कमरे में पूरा संसार ढूंढ लेते हैं।

ब्रेकअप के बाद लड़कों को
माँ बहुत याद आती हैं
हर रोज घर फोन करके,
छोटी बहन की पढ़ाई की चिंता को ज़िन्दगी में पहली बार महसूस करते हैं,
यह भी पहली बार जान पाते हैं की
पापा का सेंस ऑफ ह्यूमर अभी भी पहले जितना ही मजेदार है।
और यह भी के गुड़गांव वाले अंकल इतने भी दूर के नहीं
की वीकेंड पर उनका फोन तक न उठाया जाए।

इन रिश्तो के टूटने के बाद सबसे ज्यादा परिवर्तन लडको मे होता है क्युकी उनका ब्रेकअप हो जाता है

ब्रेकअप के बाद लड़के कुछ अलग हो जाते है !

हवा को महसूस करना सीख जाते हैं
जान जाते हैं की हवा पर किसी का नाम भी लिखा जा सकता है।

मजे की बात ये की लिखे हुए नाम को वे मिटाना नहीं भूलते
किसी का नाम छुपाना चाहते हैं वे।

ब्रेकअप के बाद लड़के
देर रात चाय की दुकान पर आकर बैठते हैं,
सड़क किनारे बेंच पर
चाय पीते हुए

आसमान में सप्तर्ष मडल और ध्रुव तारे के अगल  बगल कोशिश करते हैं, कुछ ढूंढने की
इस कोशिश में वो कई बार मंगल और शुक्र से आगे निकल जाते हैं।

वे तलाशते हैं एंड्रोमेडा गैलेक्सी की सम्भावनाओं को।
और इस तलाश में वे अबतक अज्ञात कई आकाशगंगाओ, कई सौर परिवारों, कई ग्रहों को नए नाम दे डालते हैं,
सब उन्हें पहचानने लगते हैं

और
इस दौरान पूरा ब्रह्मांड यह जान चुका होता है
की धरती पर किसी का ब्रेक-अप हुआ है..!

भगवान जाने वो कौन से लोग है जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
हमे तो हमेशा Hii के बदले sorry
I have a boyfriend  मिलता है
😏

और फ़िर वो ही लडके जो कहते थे . . .

तुम मेरे लिए मर चुकी हो

ऐसे बोलने वाले लडके  बस एक मिस कॉल से पिघल जाते हैं!

😂😂😂
--------------------------------------------------------------------

इस एपिसोड के द्वारा आप सभी के दिल को छूने की कोशिश की है

यदि आपको ये एपिसोड अच्छा लगा हो तो इसे लाइक करे और कमेंट बोक्स मे आकर अपने विचार व्यक्त करे !

#अगला_एपिसोड- क्रिकेट मैच और वानखेडे स्टेडियम

लेखक - कपिल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ