Hindi story - college classroom hindi story, hindi story part 4
![]() |
Hindi story |
Hindi story
#क्लासरूम_04
-------------------------
RECAP- पिछले एपिसोड तक आपने पड़ा था की कैसे हम सबने नेहरू गार्डन मे b.sc. के सीलेबस पर चर्चा की थी और tution करने का निश्चय किया था !
अब आगे लाइव -
अगले दिन सुबह मै मेरी साईकिल लेकर देवेंद्र के घर पहूँचा !
ये तो मेरी शराफत समझो की मै आपके सामने भी साईकिल ही बोल रहा हूँ लेकिन वो मेरे लिये किसी स्पलेंडर गाडी से कम न थी !
धन्नो थी वो मेरी . . . .
ये तो मेरी शराफत समझो की मै आपके सामने भी साईकिल ही बोल रहा हूँ लेकिन वो मेरे लिये किसी स्पलेंडर गाडी से कम न थी !
धन्नो थी वो मेरी . . . .
इतनी पहचान गयी थी वो साईकिल मुझे की मै 12th क्लास मे मेरे घर से chemistry classes तक दोनो हाथ छोड़कर चलाकर लेकर जाता था !
खैर देवेंद्र के घर से बाइक उठायी और पहूँच गये सीधे मनोज जी सर (chemistry किंग ) के पास !
सर के चरण स्पर्ष किये और आशीर्वाद लिया
हमने पुछा सर b.sc. के बैच कबसे start हो रहे है
तो उन्होने कहा की 9 जुलाई से सुबह 8:30 से 9:30 तक !!
तो उन्होने कहा की 9 जुलाई से सुबह 8:30 से 9:30 तक !!
मतलब अभी 3 दिन बाकी थे
Chemistry classes के तो कयी किस्से है !
यदि इनके बारे मे लिखू तो शायद 15-20 एपिसोड भी कम पड़ जायेगे !
यदि इनके बारे मे लिखू तो शायद 15-20 एपिसोड भी कम पड़ जायेगे !
फ़िर भी सर का एक favorite वाला डाइलोग लिख देता हूँ यहाँ . . .
" 4 और 4 ,
8 फीट के दो गेट बना रखे है !
बाहर भगा दूँगा सीधा . . . .
क्युंकी जितने लडको को मै भगाता हूँ उससे ही और लोगो की दुकान चलती है "
8 फीट के दो गेट बना रखे है !
बाहर भगा दूँगा सीधा . . . .
क्युंकी जितने लडको को मै भगाता हूँ उससे ही और लोगो की दुकान चलती है "
और जब हम कभी बात करने लग जाते थे तब सर हमसे बोलते थे की -
"पता नही क्या खाकर आते है ये सब सुबह सुबह
जीभ ही नही थकती इनकी "
किसी दिन बेइज्जत करके भगा दिये जाओगे यहाँ से क्योकि अपने यहाँ व्यवहार नही चलता है !"
जीभ ही नही थकती इनकी "
किसी दिन बेइज्जत करके भगा दिये जाओगे यहाँ से क्योकि अपने यहाँ व्यवहार नही चलता है !"
chemistry क्लासेज पर बैक टू बैक कयी एपिसोड आगे भी पोस्ट किये जायेगे . . .
जिसमे मनोज जी की गली मे जयकारा लगाने वालो के नाम , सामने दुकान वालो से झगडा करने वालो के नाम और गली मे बाईक तेज चलाकर होर्न बजाने वालों के नाम भी शायद पोस्ट किये जा सकते है . . . . .
मनोज जी सर के तुरंत बाद हम सिंघल जी के घर पहूँचे . . . . उन्होने बोला की वो ईस बार b.sc. First ईअर boys का बैच start करने की सोच रहे है ! लेकिन कन्फर्म पता 20 july के बाद ही चलेगा !
अब बारी आयी मैथ्स की . . .
सब्जेक्ट एक
और टीचर तीन . . .
सब्जेक्ट एक
और टीचर तीन . . .
सोमेश जी , अनुज जी और मैडम !
सोमेश सर नाम तो काफ़ी सुना था सर का . . .
कई लडको से पुछा तो उन्होने भी यही बताया की सोमेश जी ही मैथ्स सबसे अच्छा पडाते है !
कई लडको से पुछा तो उन्होने भी यही बताया की सोमेश जी ही मैथ्स सबसे अच्छा पडाते है !
(वास्तविकता मे भी सोमेश सर दौसा मे सबसे अच्छी मैथ्स पड़ाते है !)
लेकिन ऊस समय सोमेश सर संकल्प स्कूल के पीछे किसी जगह पर पडाते थे तो दूरी की वजह से वहा जाने से सभी ने मना कर दिया !
अब बचे अनुज जी और मैडम !
अब बाइक से हम सब अनुज जी के पास पहुचे !
अनुज जी ने कहा की tution 13 जुलाई से start होगा और जुलाई जुलाई एक दिन छोड़कर एक दिन tution पडाया जायेगा!
बेच टाइम सुबह 6 बजे से 7 बजे तक रहेगा . . .
मैने पुछा सर एक दिन छोड़कर एक दिन क्यो पड़ाओगे ??
अनुज सर बोले - अरे यार गौत्तम तू तो जानता है अपने सभी बैच फुल चलते है तो और बैचो का टाइम एड्जस्ट करना पडेगा !
(नोट- मेरा उद्देश्य किसी की भी भावनाओ को ठेस पहुँचाने का नही है ! सभी का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है , ताकि कोई भी व्यक्ति हमारी ईस कहानी से hurt न हो )
कुछ दिनो बाद मै नितिन नरेंद्र, अक्षय , चित्रांशू हम सब अनुज जी के पास tution जाने लगे क्युकी हमारी दूरी के हिसाब से वो सूटेबल थे
और देवेन्द्र और ज्योतिष मैडम के पास मैथ्स पड़ने के लिये जाने लगे क्युंकी मैडम ऊस समय शहर मे अपने घर पर ही पडाती थी !!
#अगला_एपिसोड_कल_रात_9_बजे_प्रसारित_किया_जायेगा
#अगला_एपिसोड
कौलेज का पहला दिन(18 जुलाइ )
और वो सुंदर सी लडकी
कौलेज का पहला दिन(18 जुलाइ )
और वो सुंदर सी लडकी
पोस्ट को लाईक करे और पोस्ट कैसी लगी कमेंट बोक्स मे आकर बताये . . . . .
आप सभी की भावनाओ का सम्मान करते हुए
इस कहानी के एपिसोड अब से सोमवार से शुक्रवार तक लगातार रात 9 बजे पोस्ट किये जायेगे ! शनिवार और रविवार को कोई भी एपिसोड पोस्ट नही किया जायेगा
इस कहानी के एपिसोड अब से सोमवार से शुक्रवार तक लगातार रात 9 बजे पोस्ट किये जायेगे ! शनिवार और रविवार को कोई भी एपिसोड पोस्ट नही किया जायेगा
लेखक - कपिल
0 टिप्पणियाँ