Hindi story - college classroom ki hindi story, college ki hindi kahani, college ka payar hindi story.
College classroom hindi story
क्लासरूम भाग- 01
_______________
जून 2014 bsc मे admission के लिए के लिए तैयारी चल रही थी ।
अभी पिछले महीने ही 12th पास करके आया था , जो bsc करने के लिए अधूरे मन से तैयार था।
पहला कारण जहां भारतीय शिक्षा व्यवस्था के कारण जरूरी थी तो दूसरा मध्यवर्गीय परिवार के डर के कारण , क्योंकि आज भी मध्यवर्गीय परिवार की सबसे बड़ी जरूरत सरकारी नौकरी हैं , जहां आज भी हम समाज क्या कहेगा ?
ऐसे कथनों के साथ जीते हैं।
वैसे मैने नहाकर समस्त देवताओं को याद किया,और याद करना इसलिए जरूरी था क्योंकि मां का फरमान था
और नहीं याद करने पर न जाने कौन देवतागण माताजी को ये बात बता आते और तुरन्त माँ का हुक्कम आ जाता कि जिंदगी सब कुछ उनके (भगवान) हाथ में हैं तो याद करो पहले !
और फ़िर एक दोस्त को फोन लगाकर चलने का समय निर्धारित हो गया ।
कपड़ा पहन कर समस्त कागजों को समेट रहा था कि उधर से फोन की घंटी बजी । फोन उठाने पर पता चला कि नितिन हैं।
Hindi story |
नितिन - नमस्कार
मै- नमस्कार
नितिन- अरे कब तक आयेगा।
नितिन - आ रहे हैं का पैर में उड़नतस्तरी लगवा ले ।
मै- नमस्कार
नितिन- अरे कब तक आयेगा।
नितिन - आ रहे हैं का पैर में उड़नतस्तरी लगवा ले ।
इस घनघोर आश्वासन के बाद मैने फोन रख दिया ।
और मेरा मन इस उधेड़बुन में चलता रहा कि "b.sc कर ही लेते हैं, उसके बाद बी०एड० ऊवड कर लेगें
तो मान लो सिविल नौकरी में न हुआ तो मास्टर तो बन ही जायेंगे" अचानक नितिन की आवाज आयी नितिन की आवाज से मै बाहर आ गया और दोनों साथ में काउंसिलिंग के लिए महाविद्यालय पहुँच गये ।
जहा दोस्तों की हुड़द (गैंग) पहले से ही तीन लाईनो पर कब्जा करके खडी थी।
जिसमे Devendra Sharma , Narendra RamSingh Gurjar, Abhishek Mishra, Chitranshu Khandelwal Jackey Sharma, Vinod Kumar Mehra जैसे देश के महान विद्वान ( प्राय: लोग ऐसे ही शब्दो से प्रोत्साहन करते थहै लेकिन सच्चाई इसके ठीक विपरीत थी ) की उपस्थित में काउंसिलिंग शुरू हो गया ।
Hindi story |
*अगला एपिसोड कल रात 9 बजे प्रसारित किया जायेगा*
College hindi story
College romance hindi story
कपिल
College romance hindi story
कपिल
0 टिप्पणियाँ